Cm Dhami Investor Summit Meeting:सीएम धामी ने की उद्योग विभाग की बैठक, इन्वेस्टर्स समिट में निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग की दिशा में कार्य करने के दिए निर्देश

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित उद्योग विभाग की गेमचेंजर योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों की ग्राउंडिंग की दिशा में और अधिक तेजी से कार्य किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए निवेशकों की सुविधाओं और सहूलियतों का पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने उच्चाधिकारियों को राज्य में निवेश करने वाले शीर्ष पचास निवेशकों से व्यक्तिगत रूप से नियमित संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निवेशकों की सुविधा हेतु निवेश मित्रों की तैनाती की जाए।

मुख्यमंत्री ने ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस, उद्यम रजिस्ट्रेशन से लेकर जमीन आवंटन तक की प्रक्रिया की निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा सिंगल विंडो सिस्टम को अधिक सरल बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम स्वरोजगार योजना के तहत लाभार्थियों की संख्या में और अधिक वृद्धि की जाए। राज्य में यह योजना काफी कारगर साबित हो रही है। इस योजना से अभी तक लगभग पैंतीस हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में लाई गई सभी नई नीतियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ ही अधिकाधिक युवाओं को इन नीतियों से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाए। एक्सपोर्ट पॉलिसी के तहत राज्य के उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही निर्यात से जुड़े लोगों को भी प्रोत्साहन दिया जाए। मुख्यमंत्री ने पर्वतीय जिलों में हैंडलूम, होमस्टे और एग्रो-बेस्ड लघु उद्योगों को प्राथमिकता देने के साथ ही स्टार्टअप पॉलिसी को उद्योग विभाग के साथ जोड़कर यूथ इनक्यूबेशन सेंटर खोले जाने के भी निर्देश दिए।

सचिव उद्योग विनय शंकर पाण्डेय ने बताया कि अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर के तहत खुरपिया फार्म में 1,002 एकड़ क्षेत्रफल में विश्वस्तरीय अवस्थापना सुविधाओं से युक्त इंटीग्रेटेड मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर के निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन के लिए एसपीवी का गठन हो चुका है। ₹1,265 करोड़ की लागत की इस परियोजना के बन जाने से लगभग 22 हजार लोगों को रोजगार मिल सकेगा।

इस परियोजना के लिए केन्द्र सरकार के द्वारा ₹207 करोड़ की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार में 280 यूनिट्स, पंतनगर में 18 यूनिट्स और सेलाकुई में 12 यूनिट्स की क्षमता वाली फ्लैटेड फैक्टरी निर्माण का कार्य प्रगति पर है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Vivek Joshi Election Meeting:भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी ने निर्वाचन गतिविधियों को लेकर की बैठक, प्रदेश के मतदाताओं का दिया ब्यौरा

Tue Jul 22 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it   भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव आयुक्त डॉ. विवेक जोशी द्वारा देहरादून में निर्वाचन गतिविधियों के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड डॉ. बी.वी.आर.सी पुरुषोत्तम ने विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। डॉ. […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में