टिहरी नगर पालिका क्षेत्र से भाजपा के पालिकाध्यक्ष प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी एवं अन्य सभासद प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा कर जनता-जनार्दन से टिहरी के चहुंमुखी विकास के लिए प्रचंड बहुमत के साथ ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील की।
सीएम ने कहा निश्चित रूप से निकाय चुनाव में भाजपा की जीत टिहरी क्षेत्र के विकास की गारंटी बनेगी। भाजपा की जीत क्षेत्र के तीन गुना तेजी से विकास और विश्व पर्यटन मानचित्र में टिहरी की अलग जगह सुनिश्चित करने में सहायक सिद्ध होगी। भाजपा के नेतृत्व वाली ट्रिपल इंजन सरकार के साथ टिहरी में आधारभूत ढाँचा, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने तथा रोजगार के अवसरों में वृद्धि का लक्ष्य साकार होगा।
कोटद्वार में प्रचंड बहुमत से खिलेगा विकास रूपी कमल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में देवतुल्य जनता से नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए शैलेंद्र सिंह रावत जी एवं पार्षद पदों पर भाजपा प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने की अपील की। जनसभा में मातृशक्ति, युवाओं और बड़े-बुजुर्गों से मिले आशीष से मन अभिभूत है।
सीएम ने कहा कोटद्वार में जनता के उत्साह को देख यह निश्चित है कि यहां पर प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनने जा रही है। क्षेत्रीय जनता यह भली-भाँति जानती है कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था, लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब जनता इस परिपाटी को बदलते हुए कोटद्वार में विकास रूपी कमल खिलाने जा रही है। आगामी 23 जनवरी को कोटद्वार नगर निकाय क्षेत्र में भाजपा की जीत सुनिश्चित है।