काशीपुर (ऊधम सिंह नगर) नगर निगम के मेयर पद के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली जी एवं भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित रोड शो में सम्मिलित हुआ। इसके उपरांत विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सम्मानित जनता से समस्त भाजपा उम्मीदवारों को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार द्वारा जन-जन के उत्थान को सुनिश्चित करते हुए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई हैं। दूसरी ओर कांग्रेस और विपक्षी पार्टियाँ तुष्टिकरण एवं परिवारवाद को पोषित करने में जुटी हुई है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि 23 जनवरी के दिन काशीपुर की देवतुल्य जनता क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी को चुनेगी।