मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) के संसद सदस्य राहुल कंबोज के साथ प्रदेश के युवाओं को स्किल्ड बनाते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से माननीय सांसद Trivendra Singh Rawat उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कौशल विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। हमारी सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन एवं वैश्विक रोजगार योजना के अंतर्गत प्रदेश के युवा जापान में रोजगार के अवसर प्राप्त कर रहे हैं।जर्मनी में स्किल्ड लेबर फोर्स की मांग के दृष्टिगत प्रदेश सरकार युवाओं को आधुनिक और वैश्विक मानकों के अनुरूप कौशल प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को जर्मनी जैसे विकसित देशों में रोजगार से जोड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इस अवसर पर फ्रैंकफर्ट सांसद सलाहकार श्री सौरभ भगत जी, हेल्थकेयर के डायरेक्टर श्री कपिल कुमार जी सहित अन्य सम्मानितगण भी उपस्थित रहे।
Next Post
Nikay Chunav Nomination:निकाय चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी, अब तक बिके 901 मतपत्र
Sun Dec 29 , 2024