दंगा विरोधी विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी मिल गई है और अब जल्द ही यह कानून के रूप में उत्तराखंड में लागू होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे एक जरूरी विधेयक बताया और कहा कि उत्तराखंड प्रेम भाव से रहने वाला राज्य है कुछ लोगों ने राज्य का माहौल खराब करने का काम किया लेकिन इस विधेयक के पास होने के बाद अब उन लोगों पर लगाम लगेगी जो लोग सार्वजनिक स्थानों पर सरकारी संपत्तियों का भी नुकसान पहुंचाते हैं। दंगा विरोधी कानून लागू होने के बाद दंगाईयो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और नुकसान की भरपाई भी दंगाईयों से की जाएगी।