CM Dhami Press Conference : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री दो दिवसीय रामलला की जन्मभूमि अयोध्या के दौरे पर रहे जहां उन्होंने ‘दिल्ली सेवा धाम ट्रस्ट’ की प्रस्तावित धर्मशाला के शिलान्यास पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। साथ ही भव्य राम मंदिर निर्माण कार्यों का भी मुआयना किया।
CM Dhami Press Conference : जल्द बनेगा भव्य राम मंदिर—सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपना अयोध्या का दौरा पूरा कर देहरादून पहुंच चुके हैं। जिसकी जानकारी देते हुए खुद मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अयोध्या में जब से भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ है तब से अयोध्या की रूपरेखा पूरी तरह से बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या पूरी दुनिया के लिए आध्यात्मिक और आकर्षण का केंद्र है। जिसके चलते राम मंदिर का निर्माण कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है और जिस राम मंदिर निर्माण की कल्पना की गई थी वह जल्दी पूरी होने जा रही है।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री धामी का अयोध्याय प्रवास का आज दूसरा दिन, धर्मशाला के शिलान्यास पूजन कार्यक्रम में लिया भाग