CM DHAMI ROAD SHOW IN UTTARAKASHI : लोकसभा चुनाव नजदिक है ऐसे में बीजेपी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों को जीतने के लिए दम भर रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तुफानी चुनावी प्रचार अभियान में जुटकर प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा कर रहे है और वोट की अपील कर रहे है।
CM DHAMI ROAD SHOW IN UTTARAKASHI : भट्टवाडी में रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा
इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के दौरे पर रहे जहां उन्होंने भटवाड़ी में भव्य रोड शो किया। भट्टवाडी में रोड शो में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। सीएम धामी ने स्वागत के लिए खड़े लोगों पर फूलों की वर्षा की। रोड शो के बाद सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि इस चुनाव में 400 से अधिक सीटों का लक्ष्य रखा गया है और विश्वास है कि हम उत्तराखंड की सभी पांच सीटें जीतेंगे।