दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा एडी चोटी का जोर लगाए है बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में डेरा जमाए हुए है और बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार प्रसार कर रहे है। ऐसे में सीएम ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी Parvesh Sahib Singh के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। यहाँ की जनता में दिखा असीम उत्साह इस बात का द्योतक है कि यहाँ से केजरीवाल हार रहे हैं।
सीएम ने आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार करने के मामले में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। अपने बच्चों की झूठी कसम खाने से लेकर शराब घोटाले तक इन लोगों द्वारा बोला गया एक-एक झूठ जनता भूली नहीं है। मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में दिल्ली की देवतुल्य जनता ‘वोट की चोट’ से इनको सबक सिखाएगी और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली में शालीमारबाग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रेखा गुप्ता के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील की। सीएम ने कहा भाजपा को मिल रहा अपार स्नेह, प्रेम व समर्थन आदरणीय प्रधानमंत्री जी के यशस्वी नेतृत्व पर दिल्ली की जनता के अटूट विश्वास को परिलक्षित करता है।
सीएम ने कहा भाजपा की सरकार जनता के समक्ष जो वादे करती है उन्हें पूरा भी करती है, हाल ही में उत्तराखण्ड में लागू हुई ‘समान नागरिक संहिता’ इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। वहीं आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचारी इतिहास, झूठ की राजनीति और खोखले वादों से भी जनता भली भांति परिचित है। मुझे विश्वास है कि जनता-जनार्दन इस बार दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने जा रही है।
दिल्ली में सीएम धामी ने विधानसभा क्षेत्र मोतीनगर से भाजपा प्रत्याशी Harish Khuranna के पक्ष में आयोजित जनसभा को सम्बोधित कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने की अपील की। सीएम जनता से मिले असीम प्रेम, स्नेह व अभूतपूर्व जनसमर्थन से अभिभूत हूँ।
सीएम ने कहा आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचारी और नाकारी सरकार ने पिछले 11 सालों में दिल्ली की दुर्दशा कर दी है। दिल्ली की जनता अब इस ‘आप-दा’ से त्रस्त हो चुकी है, मुझे विश्वास है कि इस विधानसभा चुनाव में यहाँ के सर्वांगीण विकास के लिए प्रत्येक दिल्लीवासी भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने के लिए तैयार है।