राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में सैकड़ो की संख्या में उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठनों के लोग एकत्रित हुए जहां से मुख्यमंत्री आवास तक तांडव रैली निकाली गई हालांकि मुख्यमंत्री आवास से पहले ही भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने बैरिकेड लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक लिया जिससे नाराज प्रदर्शनकारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया,तांडव रैली में प्रदेश अध्यक्ष पूरण सिंह कठेत सहित पूर्व प्रदेश अध्यक्ष काशी सिंह एरी व यूकेडी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे साथ ही भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष भी सड़कों पर नारेबाजी करते नजर आए,मीडिया से मुखातिव होते हुए प्रदेश अध्यक्ष पूरन सिंह कठेत ने कहा कि हमारी लड़ाई जल,जंगल और जमीन को बचाने की है और यही वजह है कि आज सड़कों पर सैकड़ो की संख्या में प्रदेश के अलग-अलग कोनों से लोग आए हैं,वही इस दौरान महिला नेत्री उत्तरा पंत बहुगुणा ने कहा कि मूल निवास और भू–कानून की लड़ाई पिछले कई समय से प्रदेश के अलग-अलग संगठन कर रहे हैं लेकिन सरकार ने अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है जिससे नाराज सैकड़ो की संख्या में आज लोग इकट्ठा हुए है और अपना विरोध दर्ज कर रहे है