CM Dhami Visit In Rudarpur : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे। जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत की। मुख्यमंत्री का उत्साहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है और प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए कमेटी का गठन करने जा रहे है।
CM Dhami Visit In Rudarpur : भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए संकल्पबद्ध – सीएम
उत्तराखंड में वेरिफिकेशन ड्राइव चला रहे है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सहित जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकारे हैं वहां पेट्रोल उत्तराखंड से 20 रुपये महंगा है। किसी दफ्तर में काम कराने के लिए रिश्वत मांगी जाती हो तो 1064 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं और कार्यवाही होगी। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए संकल्पबद्ध हैं।
CM Dhami Visit In Rudarpur : उन्होंने कहा कि नजूल भूमि पर काबिज लोगों को मालिकाना हक देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिजली की समस्या का समाधान निकाल रहे हैं। उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए काम कर रहे हैं। इस बार चारधाम यात्रा ऐतिहासिक होने वाली है। रुद्रपुर में मल्टीस्टोरी पार्किंग भी बनाएंगे, ताकि लोगों को जाम से मुक्ति मिले।
ये भी पढ़ें –विकासनगर में मंत्री रेखा आर्या ने काटी गेंहू की फसल, साथ ही सुनी महिलाओ की समस्याएं