मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शासकीय आवास पर लोकपर्व ईगास के अवसर पर अग्नि देवता की विधिवत पूजा-अर्चना एवं सुंदरकांड पाठ कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।
साथ ही भेलो पूजन कर भेलो खेला और पारंपरिक वाद्य यंत्रों का वादन भी किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा की प्रधानमंत्री Narendra Modi जी ने भी हम सभी उत्तराखण्डवासियों को इगास की शुभकामनाएं दी हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री जी का देवभूमि से विशेष लगाव ही है जो वे स्वयं इगास पर्व में सम्मिलित हुए, उन्होंने सदैव हमारे लोकपर्वों और यहां की संस्कृति को बढ़ावा दिया है।
लोक संस्कृति एवं परम्परा देवभूमि की पहचान है, ईगास का पर्व हमारे लिए बेहद विशेष है। इस लोक पर्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बीते कुछ सालों से सार्वजनिक अवकाश की परम्परा भी शुरू की गई है।