उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए आज सिंबल का आवंटन भी हो गया है और अब प्रचार प्रसार में तेज़ी आ गई है इसी के चलते देहरादून नगर निगम के कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों की मीटिंग बुलाई और इसमें सभी को चुनाव में पार्षद के साथ साथ मेयर के लिए भी वोट मांगने की बात की गई इस मौके पर देहरादून नगर निगम से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने कहा कि सभी के साथ परिचय हुआ है और सभी से कहा गया है कि एकजुटता के साथ चुनाव लड़े इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राज्य आंदोलनरियो के लिए हाउस टैक्स में 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी और जो संभव होगा वहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा का जब नगर निगम में बोर्ड था उस वक्त कोई विकास कार्य नगर निगम में नहीं हुए साथ ही उन्होंने मात्र शक्ति के लिए भी नगर निगम में ज़्यादा से ज़्यादा काम करने की बात कही।
Next Post
Disaster Management Uttarakhand:आपदा की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारी, प्रशिक्षण में जुटा विभाग
Fri Jan 3 , 2025