निकाय चुनाव को लेकर राज्यभर में प्रचार तेज़ है। भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दल और निर्दलीय प्रत्याशी ज़ोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। भारतीय जनता पार्टी निकाय से जुड़ा घोषणा पत्र लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जनता से सुझाव मांगे जा रहे हैं। सुझाव पेटिकाओं के साथ देहरादून में दो वाहन रवाना किए गए। जो अलग-अलग स्थानों पर लोगों से सुझाव मांगेंगे। भाजपा के चुनाव प्रभारी ने बताया कि इन सुझावों को शामिल करते हुए बेहतर देहरादून बनाने का घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।