उत्तराखंड में एक बार फिर यूसीसी की मांग के सूर उठने लगे है ये सूर जनता के नहीं बल्कि हर चुनाव से पहले प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी रण में तीर के बाण जैसी साबित हो रही है। विपक्ष भी लगातार सरकार पर यही सवाल दाग रही है कि सरकार हर चुनाव से पहले प्रदेश में यूसीसी लागू करने का राग गाती है लेकिन हकिकत कुछ और ही बया करती है और भले ही सरकार चुनाव में युसीसी लागू करने के कितने ही पैतरे अजमा ले लेकिन इसका फायदा सरकार को नहीं होने वाला है। कांग्रेस प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि सरकार को जब यूसीसी का फायदा लोकसभा चुनाव में नहीं मिला तो निकाय चुनाव में भी सरकार को इसका फायदा नहीं मिलने वाला है। लोग सरकार की भावनाओं को समझ चुकी है और युसीसी में कुछ नहीं है जो कानून पहले से है सरकार उसकी ही बात कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा में इतना नैतिक साहस नहीं है कि वे यूसीसी को लागू कर सके।