.
उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं बारहमासी पर्यटन को बढ़ावा देने तथा राज्य को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद द्वारा सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को आमंत्रित करने के लिए कंटेंट क्रिएटर्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि अब 23 मई, 2025 तक बढ़ा दी गई है।
यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो इस शानदार अवसर का लाभ उठाएं और अपनी रचनात्मकता को सम्मान दिलाएं।