Ganga Dussehra 2022 : धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा दशहरा स्नान पर लाखों की भीड़ उमड़ती है ऐसे में इस स्नान पर आतंकी हमले की साजिश के अंदेशा को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी ने पुलिस फोर्स को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बीते दिनों कई मामलों में मिली हमले की धमकी का संज्ञान लेते हुए सभी को अलर्ट कर दिया है।
Ganga Dussehra 2022 : कल है गंगा दशहरा स्नान
गुरुवार यानी कल पड़ रहे गंगा दशहरा के स्नान पर्व पर हरिद्वार एसएसपी ने आतंकी हमले की आशंका जताई है।
हरिद्वार के ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में पुलिस फोर्स को संबोधित करते हुए एसएसपी ने कहा है कि बीते दिनों जिस तरह के घटनाक्रम हुए इसके चलते हरिद्वार भी आतंकी संगठनों के निशाने पर हो सकता है लिहाजा सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है। एसएसपी ने गंगा दशहरे को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें : वोटर्स कहीं से भी डाल सकेंगे वोट! रिमोट वोटिंग की प्लालिंग में चुनाव आयोग