Current Acident In Chamoli: चमोली‌ करंट हादसे में एक्शन, तीन आरोपी गिरफ्तारी

Current Acident In Chamoli

Current Acident In Chamoli : चमोली हादसे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आज चमोली एसपी इसमें प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर रहे हैं.

Current Acident In Chamoli : तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है -आईजी गढ़वाल

मामले में आईजी गढ़वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है. आईजी गढ़वाली यह भी बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित की गई है.

इस मामले में साफ तौर पर नमामि गंगे परियोजना में लगे अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है जिस कारण 16 लोगों की मौत हो गई.

Current Acident In Chamoli : करंट हादसे में हुई थी 16 लोगों की मौत

19 जुलाई को चमोली में एसटीपी प्लांट में हुए करंट हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया। चमोली कस्बे में बने एसटीपी में करंट से 16 लोगों की मौत मामले में संचालित कंपनी की लापरवाही सामने आने के बाद पुलिस ने प्लांट सुपरवाइजर ,ऊर्जा निगम के लाइनमैन और प्लांट के संचालन को देख रहे जल संस्थान के प्रभारी सहायक अभियंता को गिरफ्तार किया है।

Current Acident In Chamoli : प्राथमिक जांच में संचालक कंपनी की घोर लापरवाही सामने आने के बाद चमोली थाने की पुलिस ने प्लांट सुपरवाइजर और संचालक कंपनी के जिम्मेदार पदाधिकारियों पर गैर इरादतन हत्या व विद्युत उपकरण के संचालन में लापरवाही बरतने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि प्लांट का संयुक्त रुप से संचालन कर रही कंपनियों के अधिकारियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए टीम में गठित की गई है जो उनक ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

The rain created a ruckus : तेज नाले के बहाव में बही छात्रा, भारी बारिश ने मचाया कहर

Sat Jul 22 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it The rain created a ruckus : घनसाली विधानसभा के ऊपरी हिस्से में देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है.भारी बारिश के चलते बालगंगा तहसील के अंतर्गत पड़ने वाला छतियारा नाला उफान पर है। The rain created […]
The rain created a ruckus

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में