Cyber Crime In Uttarakhand : साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने ठगने के लिए एक नया पैंतरा भी आजमा लिया है। अपराधियों ने इस बार ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम को ठगने का प्लान बनाया। अपराधियों ने ऊर्जा सचिव को बिल जमा न करने पर उन्हें बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज दिया।
Cyber Crime In Uttarakhand : उपभोक्ताओं से की अपील
फोन पर आए मैसेज ने ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम की नींद उड़ा दी है। मीनाक्षी सुंदरम को पिछले महीने का बिजली का बिल जमा न होने से बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज आया। जिसके बाद ऊर्जा सचिव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की।
Cyber Crime In Uttarakhand : इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं से साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अगर आपका बिजली बिल जमा नहीं है या फिर दिल से संबंधित शिकायत है तो बिजली दफ्तर से ही संपर्क करें।