Dehradun Enginer Murder अलकनंदा एनक्लेव में रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी जांच

खबर देहरादून से है जहां अलकनंदा एनक्लेव में देर रात्रि ONGC से रिटायर्ड इंजीनियर की हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही SSP समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच शुरू कर दी गई हे. बताया जा रहा है कि ओएनजीसी से रिटायर इंजीनियर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। बता दें कि ओएनजीसी से रिटायर इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एन्क्लेव में अकेले रहते थे। करीब 75 वर्षीय अशोक की दो बेटियां हैं। इनमें से एक चेन्नई जबकि दूसरी गुरुग्राम में रहती हैं। सोमवार रात पड़ोसियों ने अशोक कुमार के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनीं। पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो अंदर खून से लथपथ अशोक कुमार जमीन पर पड़े थे। उनके शरीर पर घाव थे जिनसे खून बह रहा था। पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और उन्हें अस्पताल ले गए। यहां कुछ देर उपचार बाद डॉक्टरों ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया।

इस बीच, एसएसपी अजय सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पड़ोसियों से घटना को लेकर जानकारी की। फॉरेंसिक टीम को मौके से साक्ष्य जुटाए व पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र की। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kabul House Parking शहर में जाम से मिलेगी निजात, काबुल हाउस पार्किंग का निर्माण शुरू

Tue Dec 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा शहर में सुगम यातायात व्यवस्था एवं जाम से निजात दिलाने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे। शहर में पार्किंग हेतु नये स्थल चिन्हित किए जा रहे। […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में