देहरादून स्थित सरदार पटेल भवन में पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनंद भरणे ने प्रेसकॉन्फ्रेंस की. उन्होने बताया कि इस दौरान उन्होने साइबर अटैक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि 02-10-2024 को सीसीटीएनएस कार्यालय में थाने द्वारा प्रेषित सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण टेक्निकल टीम द्वारा किया जा रहा था इसी समय सीटीएनएस प्रोजेक्ट ने काम करना बन्द कर दिया। जिसके बाद अन्य सिस्टमस को चैक किया गया तो कोई भी सिस्टम काम नहीं कर रहा था। जिसके बाद आईटीडीए से जानकारी की गई तो आईटीडीए के सर्वर पर हैकिंग सम्बन्धी मैसेज (नोट पैड) में सर्वर के प्रत्येक फोल्डर में प्रदर्शित हो रहा था, जिसमें उक्त कार्य करने वाले व्यक्ति के द्वारा सम्पर्क करने के लिये मेल आई-डी दी गई व भुगतान के बाद डाटा सुरक्षित उपलब्ध कराये जाने से सम्बन्धित मैसेज अंकित किया गया था।
है, जिसमें बिना अनुमति के एक्सेस कर कुछ बदलाव किए गए। इस पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही एक एसआईटी का भी गठन किया गया। उन्होने बताया कि सभी डेटा सुरक्षित है. वहीं भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके प्रयास किये जा रहे हैं।