Dhami Cabinet On Operation Sindoor:धामी कैबिनेट में ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता पर अभिनंदन प्रस्ताव पारित, केंद्र सरकार को भेजा जाएगा प्रस्ताव

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सम्पन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्रालय का सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया।

 

मंत्रिपरिषद के प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, अपार पराक्रम और उत्कृष्ट रणनीतिक कौशल की सफलता को दर्शाता है। यह अभियान भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और आत्मबल का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया है।

 

मंत्रिपरिषद ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि यह ऐतिहासिक सैन्य अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में सदैव अंकित रहेगा।

 

इस प्रस्ताव को भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा ताकि उत्तराखण्ड की जनता की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया जा सके।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड वीरभूमि है, जहां से देश की सेना में सेवा देने वाले हजारों जवान देश की रक्षा में सदैव अग्रणी रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान भारतीय सेना की श्रेष्ठता को दर्शाता है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय की दूरदर्शिता का भी परिचायक है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Operation Sindoor Yatra:तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, भारतीय सेना का किया सम्मान

Fri May 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा टनकपुर, चम्पावत में आयोजित तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में हजारों की संख्या में आई राष्ट्रभक्त जनता के साथ सम्मिलित होकर गर्व की अनुभूति हुई। यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में