Dharchula Disaster : उत्तराखंड के कई जिलों में आफत की बारिश का कहर जारी है। खासकर की पहाड़ी जिलों में बारिश का तांडव अभी भी कायम है। उधर शुक्रवार देर रात बादल फटने से पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर धारचूला में भारी तबाही हुई। इस भयावह तबाही ने कई घरों के चिराग बुझा दिए तो कई घरों को ध्वस्त कर दिया। ऐसे में आज सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने हवाई निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया।
Dharchula Disaster : धारचूला में हुई भारी तबाही
बीते दिनों पिथौरागढ़ में हुई भारी बारिश धारचूला के लिए काल बनकर आई। यहां बादल फटने से खोतीला में भारी नुकसान हुआ। पहाड़ी से आया मलबे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए तो इस हादसे में 3 लोगों से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि अभी भी 11 लोग लापता बताए जा रहे है। 36 घंटे बाद भी पुलिस और एसडीआरएफ का राहत और बचाव कार्य जारी है।
Dharchula Disaster : भारी बारिश से भारत और नेपाल को बांटने वाली काली नदी पर भी 2 किलोमीटर लंबी झील बन गई है जिससे क्षेत्र में खतरा मंडराने लगा है। उधर सीएम धामी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। सीएम धामी ने आज हवाई निरीक्षण करते हुए प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। साथ ही सीएम ने विधायक और डीएम से नुकसान का ब्योरा भी मांगा।
ये भी पढ़ें : ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal ट्रेंड पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, कहा-मुझे किया जा रहा बदनाम