Diwali 2022 : दीवाली पर बाबा केदार की नगरी केदारपुरी सज चुकी है। दियों की रोशनी से केदारनाथ धाम जगमगा रहा है। चारों तरफ लगी लाइटें केदारनाथ धाम की खूबसूरती को और निखार रही है।
Diwali 2022 : श्रद्धालुओं में दिख रहा उत्साह
बाबा केदार का धाम केदारनाथ को दीवाली पर भव्य रूप से सजाया गया। लाइटें और दीपक की रोशनी देखते ही बन रही है। तो वहीं केदारनाथ में दीवाली मनाने देश और विदेश से आए श्रद्धालुओं की बेहद उत्साह देखने की मिल रहा है।
Diwali 2022 : सुबह से शाम तक तीर्थयात्री लाइन में लगकर बाबा के दर्शन का इंतजार कर रहे है। जबकि शाम में आरती में शामिल होने के बाद श्रद्धाली मंदिर परिसर में दिए जलाकर दीपोत्सव मना रहे है।
ये भी पढ़ें : 25 अक्टूबर को लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, बंद रहेंगे चारधामों के कपाट