Dm Savin Bansal In Raipur:थानों में आयोजित बहुदेशीय शिविर में डीएम ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश

देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में इन्टर कॉलेज थानों में आयोजित बहुदेशीय शिविर का आयोजन किया। शिविर में मा0 विधायक डोईवाला बृजमोहन गेरोला द्वारा बतौर विशेष अतिथि प्रतिभाग किया। शिविर का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में स्थानीय लोगों द्वारा जिलाधिकारी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी का तीन माह के भीतर दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर जनमानस की समस्या का निस्तारण करने का कार्य लगातार गतिमान है। तीन माह में यह 05 शिविर है जहां उनके द्वारा सीधे जनमानस से संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है, तथा यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।

बहुउद्देशीय शिविर में विशेष अतिथि मा0 विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला ने कहा कि डीएम द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही विभिन्न क्षेत्रों में शिविर आयेाजित कर समस्याएं निस्तारित की जा रही हैं जो कि बहुत अच्छी पहल है। डीएम को क्षेत्र में बुलाने के अनुरोध पर उन्होंने दूरस्थ क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करते कार्यक्रम रखने को कहा था ताकि दूरस्थ क्षेत्र में जनमानस को इसका लाभ मिल सके। शिविर का उद्देश्य जनमानस की आवश्यकता के अनुसार विकास तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं सम्पूर्ण जिला प्रशासन की टीम को इसके लिए आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों से भी क्षेत्र के विकास हेतु विभागों अधिकारियों से समन्वय की अपेक्षा की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनमानस को सुगमता प्रदान करना हमारा पहला दायित्व है, इसी परिपेक्ष्य बहुउ्देशीय शिविर आयोजित करते हुए जनमानस से सीधे संवाद करना तथा विकास योजनाको धरातल लाने में आ रही कठिनाइयों का निराकरण करना है। शिविर में अधिकतर शिकायतों मौके पर निस्तारित कर ली जाती हैं तथा कई शिकायत शासन तथा भारत सरकार स्तर से निस्तारण की होती हैं, जिन पर समय लगता है ऐसी शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारण हेतु सम्बन्धित स्तर पर भेजा जाता है। कुछ शिकायतें ऐसी हैं, जिन पर विभाग से प्रस्ताव/आख्या आनी होती हैं ऐसी शिकायतों के निस्तारण हेतु शिकायत की प्रवृत्ति के अनुसार 15 दिन से 1 माह का समय दिया जाता है। तथा निर्धारित अवधि में शिकायत के निस्तारण प्रभावी कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं।

 

जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों से ही पूछा कितने समय में करोगे निस्तारण, अधिकारियों द्वारा बताए गए समय 15 दिन देते हुए कहा कि समयावधि का रखेें ख्याल। जनकल्याणकारी योजनाओं के ओवदन की प्रक्रिया मौेके पर ही पूर्ण करवाई, मौके पर ही जारी हुए जाति, आय, चरित्र प्रमाण पत्र, यूआईडी पंजीकरण मौके पर ही प्रक्रिया पूरी करवाई कार्यालयों के लाभार्थियों को कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पडेंगें। कृषि उपकरण की मरम्मत को नहीं भटकेंगे किसान, जिला योजना से मैकेनिक की व्यवस्था करने की स्वीकृति। थानों चौक पर खराब हाईमास्क लाइट को ठीक कराने के विद्युत विभाग को निर्देश, मौके पर दी धनराशि की स्वीकृति। वहीं क्षेत्रवासियों की मांग पर थानों तक स्मार्ट सिटी बस संचालन के अनुरोध पर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को फाइल पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश। सनगांव वासियों द्वारा नाहीकला सड़क निर्माण में वन विभाग क्षेत्र सड़क निर्माण की अनुमति के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। ग्रामीणवासियों की मांग पर थानों चौक में बैंक एटीएम लगवाने के निर्देश एलडीएम को दिए। वहीं थानों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकरण के सम्बन्ध में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ चिकित्सा स्टॉप बढाने की ग्रामीणों की मांग पर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए।

 

शिविर में स्वास्थ्य विभाग के शिविर में 350, लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, 45 लोगों की नेत्र जांच, 40 चश्मे वितरित किए, 50 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, रक्त जांच सीकल जांच करवाई गई। आयुष विभाग द्वारा 180 लोगों की स्वास्थ्य जांच दवाई वितरित की गई। शिविर में बाल विकास विभाग द्वारा 15 किशोरी किट, 15 कुपोषित किट,15 बेबी किट, 4 महालक्ष्मी किट, 10 स्टेशनरी किट वितरित की गई। राजस्व विभाग द्वारा 1 जाति प्रमाण पत्र, 1 स्थायी प्रमाण पत्र सहित, 3 आय प्रमाण पत्र निर्गत किए गए कुल 14 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग 1 पेंशन आवेदन सहित 11 लाभार्थी रहे। पंचायती राज विभाग 16 परिवार रजिस्टर की नकल, 3 नए राशन कार्ड बने 2 में संशोधन किए गए। श्रम विभाग द्वारा 180 किट, सैनटरी नैपकिन, छाता, कंबल, वितरित किए गए। तथा श्रम विभाग के स्वास्थ्य काउन्टर पर 65 लोगों की रक्त जांच की गई। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा 7 व्हीलचेयर वितरित की गई, 3 यूडीआईडी कार्ड पंजीकृत किए गए, 25 आधार कार्ड पंजीकृत किए गए तथा 10 आधार कार्ड बनाए गए। कृषि विभाग द्वारा 10 कृषि समूहों को उपकरण एवं 36 किसान सम्मान निधि चैक वितरित किए गए

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Aceo Anand Swaroop Meeting:शीतलहर से निपटने के लिए एसीईओ प्रशासन ने ली अहम बैठक,बेसहारा लोगों को मदद पहुंचाने के दिए निर्देश

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने राज्य के सभी तेरह जनपदों के साथ शीत लहर की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने रैन बसेरों की समुचित […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में