आगामी चारधाम यात्रा को सरल, सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऋषिपर्णा सभागार में यात्रा से जुड़े सभी विभागों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी और यदि किसी विभाग को अतिरिक्त फंड की आवश्यकता होगी, तो जिला प्रशासन उसकी व्यवस्था करेगा। उन्होंने यात्रा मार्ग पर यात्री वाहनों के संचालन, रजिस्ट्रेशन काउंटर की संख्या बढ़ाने, और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही, यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए राउंड-द-क्लॉक रजिस्ट्रेशन काउंटर, पार्किंग सुविधाएं, पेयजल, भोजन, और शौचालय की व्यवस्था को भी मजबूत किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को भी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि चारधाम यात्रा में कोई भी कमी न हो, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपने तीर्थ यात्रा को पूरी कर सकें।