नए साल के आगमन के साथ ही उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने नए स्तर से आपदा से बचाव और आपदा से होने वाले नुकसान को कम से कम करने की तैयारी शुरू कर दी है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अब कर्मचारियों के प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, इसके साथ सभी उपकरण सही से कार्य करें इसकों लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अर्ली वारनिंग सिस्टम को भी और अधिक मजबूत किया जा रहा है. वहीं आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आपदा से बचाव और अन्य कार्यों को लेकर सभी जनपदों और विभाग को साल 2024 में कुल 487 करोड का बजट जारी किया गया है।