देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित ऐतिहासिक, राष्ट्रपति आशियाना, अगले साल अप्रैल माह से आम लोगों के लिए खुल जाएगा। शनिवार को राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारियों ने इस संबंध में देहरादून पहुंचकर, राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ, बैठक की। बैठक में तय किया गया है, कि आम लोग परिसर के मुख्य भवन तक प्रवेश ,कर सकेंगे। इस दौरान लोगों को, राष्ट्रपति आशियाने के साथ ही, भारतीय सेना की दो सौ इक्यावन साल पुरानी रेजिमेंट- पी. बी. जी. के इतिहास, और इसके, एक सौ छियासी साल पुराने अस्तबल से रूबरू होने का भी, मौका मिलेगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निर्देश पर, यहां जनता के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। इक्कीस एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस परिसर का इस्तेमाल, अभी राष्ट्रपति बाडीगॉर्ड द्वारा, किया जा रहा है। इससे पहले हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति नीलायम, और मश-होबरा स्थित राष्ट्रपति निवास को भी आम लोगों के लिए खोला जा चुका है।
Next Post
Kedarnath Election Result:केदारनाथ सीट जीत के बाद सीएम धामी का भव्य रोड शो, ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरके कार्यकर्ता
Sat Nov 23 , 2024