Electric Pole Replacement : चमोली करंट हादसे के बाद अब यूपीसीएल विभाग सजग हो गया है, जोशीमठ विद्युत विभाग द्वारा अब नगर क्षेत्र के पुराने डेंजर जॉन के एल ०टी विद्युत पोल बदलने की कयावदें तेज कर दी है ताकि चमोली हादसे जैसी घटना दोबारा न हो।
Electric Pole Replacement : एलटी पोल को बदलने की प्रक्रिया शुरू
इस बावत आज से यूपीसीएल जोशीमठ के विद्युत कर्मियों और पालिका प्रशाशन द्वारा विशेष अभियान चला कर सड़े गले आम जन मानस के लिए खतरा बने डेमेज हुए एलटी पोलो को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जोशीमठ मुख्य बाजार में आज से यह अभियान शुरू हो गया है, उप खंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखण्ड जोशीमठ के निर्देशन में यूपीसीएल जोशीमठ के कार्मिकों द्वारा युद्ध स्तर पर एलटी पोल बदलने की कार्य वाही शुरू कर दी है।