Electricity Bill Increase : बिजली का कनेक्शन से लेकर दो से अधिक किरायेदार रखने वालों को लगेगा झटका, घरेलू से कॉमर्शियल हुई श्रेणी

Electricity Bill Increase : देहरादून

घरेलू बिजली का कनेक्शन से लेकर दो से अधिक किरायेदार रखने वाले लोगों को ‘झटका’ लगने जा रहा है।

 

ऐसे कनेक्शनों की श्रेणी घरेलू से बदलकर कॉमर्शियल कर दी जाएगी।

 

ऐसे घर जहां हॉस्टल और पीजी चल रहे हैं, वो भी इस कार्रवाई की जद में आएंगे

 

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने इसके लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

electricity bill increase

 

यूपीसीएल को दून के क्लेमनटाउन, प्रेमनगर, बिधौली, पौंधा, भाऊवाला, सेलाकुई आदि क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन के दुरुपयोग की शिकायतें मिल रही हैं।

 

इन शिकायतों पर कार्रवाई के तहत यूपीसीएल लगातार कर रही है छापेमारी

 

शुरू में ऐसे इलाकों पर फोकस कर रहा हैं, जहां औद्योगिक व शैक्षणिक गतिविधियां ज्यादा हैं।

 

कोई ऐसा भवन जिसमें मकान मालिक ने खुद न रहकर दो से अधिक किरायेदार रखे हों, ऐसे मामलों में यूपीसीएल ने कार्रवाई शुरू कर दी है

 

कार्रवाई के तहत कनेक्शन आवासीय से कॉमर्शियल करने के साथ उसके अनुसार बकाया भी वसूला जा रहा है।

 

यूपीसीएल हरिद्वार, खटीमा, काशीपुर, रुद्रपुर, बाजपुर, सितारगंज समेत अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में भी कार्रवाई शुरू करने की तैयारी में है।

 

उत्तराखंड में ऊर्जा निगम के 27 लाख बिजली उपभोक्ता हैं।

 

घरेलू कनेक्शन की तुलना में कॉमर्शियल कनेक्शन पर बिजली की दर काफी महंगी है

 

यूपीसीएल ने कार्रवाई के दौरान सिर्फ सेलाकुई क्षेत्र में ही 200 जगह घरेलू कनेक्शन का दुरुपयोग पकड़ा।

 

इन सभी का कनेक्शन घरेलू से कॉमर्शियल में बदल दिया गया

 

कार्रवाई इलेक्ट्रिसिटी ऐक्ट के नियम 126 के तहत हो रही है, इसीलिए जल्द राहत के आसार नहीं हैं

 

नियम में स्पष्ट है कि जिस उपयोग के लिए कनेक्शन लिया है, उसी के अनुसार बिजली इस्तेमाल करनी है

 

ये भी पढ़ें12 हजार करोड़ के MOU साइन पर कांग्रेस ने साधा निशाना, याद दिलाए पुराने वादे

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Cm Dhami Grand Welcome : ब्रिटेन का सफल दौरा करने के बाद देहरादून लौटे सीएम धामी, आतिशबाजी के साथ हुआ भव्य स्वागत

Sat Sep 30 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Cm Dhami Grand Welcome : ब्रिटेन का सफल दौरा करने के बाद सीएम पुष्कर धामी देहरादून पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा महानगर की ओर से रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में उनका भव्य स्वागत किया गया….सीएम पुष्कर […]
Cm Dhami Grand Welcome

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में