उत्तराखंड वन विभाग ने वनाग्नि से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत विभाग की ओर से फायर अलर्ट सिस्टम से सरपंचों को जोड़ा जा रहा है। वहीं इस संबंध में अपर प्रमुख वन संरक्षक वनाग्नि नियंत्रण निशांत वर्मा ने बताया कि एफएसआई के फॉरेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम से अधिकारियों के साथ ही वन पंचायतों के सरपंचों और विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जोड़ा जा रहा है। राज्य में वनाग्नि सूचना प्रबंधन प्रणाली को और बेहतर करने के लिए फॉरेस्ट फायर उत्तराखंड मोबाइल एप भी विकसित किया गया है। इससे रिस्पॉन्स टाइम को और कम किया जा सकेगा, विभाग की कोशिश है कि आगामी सीजन में जंगल की आग की घटनाओं के नियंत्रण रहे इसके लिए यह प्रयास किये जा रहे है।