Exit Poll : उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सम्पन्न हो चुका है। सभी सियासी दल अब 10 मार्च के फाइनल रिजल्ट को लेकर टकटकी लगाएं बैठे हैं। उधर मतगणना से पहले तमाम exit poll में ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार बनते हुए दिखाई दे रही है। वहीं सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी प्रदेश में बहुमत की सरकार बनने का दावा कर चुके हैं।
अनुमान से ज्यादा आएंगी सीटें-सीएम
विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने में अब सिर्फ दो दिन बचा हुआ है लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल के आंकड़े bjp के पाले में गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। उधर सीएम धामी का कहना हैं कि 10 मार्च को जब चुनाव नतीजें आएंगे तो एग्जिट पोल के अनुमान से भी ज्यादा सीटें आएंगी। उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा एक बार फिर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही हैं। बता दें कि एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में भाजपा को 36 से 45 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है।