देहरादून के मेहूंवाला में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिलान्यास किया। साढ़े आठ करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण होगा, इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों एवं स्टाफ की व्यवस्था करने को अधिकारियों को निर्देशित कर दिया हैं। इस दौरान उन्होने ब्रह्मपुरी में बालिका इंटर कॉलेज निर्माण को लेकर जल्द अनुमति दिए जाने का ऐलान भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को इलाज के लिए अब लाखों की आबादी को दूर नहीं जाना पड़ेगा। दून जिले में सौ फीसदी डॉक्टर, एएनएम, फार्मासिस्ट, आशाएं, नर्सिंग और सीएचओ पूरे दे दिए हैं। और अब सरकार बैकलॉग के 280 डॉक्टर देने जा रही हैं। दून जिले में छह हजार लोगों का इलाज रोजाना किया जा रहा है।
Next Post
New Year Celebration:क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए बढ़ी रौनक, ट्रैफिक संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन की फुलप्रूफ तैयारी
Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it दून पुलिस और प्रशासन ने क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर दून-मसूरी और आसपास ट्रैफिक संभालने के लिए फुलप्रूफ तैयारी का दावा किया है। इसके लिए विशेष तौर पर ड्रोन यूनिट बना दी गई है। […]
