ITBP Passing Out Pared : आईटीबीपी को मिले 27 युवा अधिकारी, पासिंग आउट परेड के बाद मुख्यधारा में हुए शामिल

ITBP Passing Out Pared : भारत तिब्बत पुलिस सीमा बल में 1 वर्ष के कठिन प्रशिक्षण के बाद 27 अधिकारी बल की मुख्य धारा में शामिल हो गए इन अधिकारियों को एक वर्ष के कठोर एवं लंबे प्रशिक्षण के दौरान युद्ध कौशल शास्त्र चालान शारीरिक प्रशिक्षण आसूचना मानचित्र अध्ययन सैन्य प्रशासन कानून और मानव अधिकार जैसे सैन्य और कानूनी संबंधी विषयों का गहन प्रशिक्षण दिया गया|

itbp passing out pared

आज प्रशिक्षण के उपरांत आयोजित भव्य दीक्षांत और शपथ ग्रहण समारोह में इन युवा अधिकारियों ने बल के प्रति निष्ठा और समर्पण की शपथ ली पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि अनीश दयाल सिंह महानिदेशक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने पासिंग आउट होने वाले सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की बताते चले कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 19 हजार तक की ऊंचाई स्थित अग्रिम चौकियों में माइनस 45 डिग्री तापमान में भी मुश्किल हालातो में भी मुस्तैदी से काम करने वाला एक अनुशासित और अति प्रशिक्षित बाल है जो कि देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्ण संस्थान में सुरक्षा प्रदान कर रही है

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Blind Murder Case Open in Haridwar : ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, पति ने उड़ाजा अपना परिवार

Mon Oct 9 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Blind Murder Case Open in Haridwar : हरिद्वार पुलिस को बीते महीने सूचना प्राप्त हुई कि हिल बाईपास रोड रबर फैक्ट्री के सामने जंगल में अंदर एक महिला का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही चौकी […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में