JE And AE Suspended : रूद्रप्रयाग के नरकोटा के पास ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने के मामले पर धामी सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए जेई और एई को निलंबित कर दिया है। वहीं निर्माणाधीन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्हें पहले ही जेल भेज दिया गया है।
JE And AE Suspended : हादसे में 3 श्रमिकों की हुई मौत, 7 घायल
बुधवार को नरकोटा के पास ऑल वेदर रोड के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में 3 मजदूरों ने दम तोड़ दिया था और 7 मजदूर घायल हो गए थे जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद श्रमिकों के परिजनों द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजर और सहायक इंजीनियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था।
JE And AE Suspended : उधर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने एक सहायक अभियंता और एक कनिष्ठ अभियंता को निलंबित करते हुए कार्यपालक अभियंता को फील्ड से हटाकर मुख्य अभियंता के कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : क्या इस चूक ने बदल डाले देहरादून DM और SSP, द्रौपदी मुर्मू के प्रोटोकॉल का है मामला