केदारनाथ यात्रा मार्ग पर फंसे यात्रियों के रेस्क्यू के लिए शासन और प्रशासन की टीम युद्स्तर पर जुटी हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हालातों की मानीटरिंग कर रहे है और अधिकारियों से राहत और बचाव कार्यों की जानकारी ले रहे है साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी रखने के निर्देश दे रहे है। उधर रेस्क्यू किए गए यात्री भी धामी सरकार से खुश है और उन्हें धन्यवाद दे रहे है। यात्रियों ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि शासन प्रशासन बहुत अच्छे ढंग से काम कर रही है।