उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव का शंखनाद हो चुका है.केदारनाथ उपचुनाव को लेकर मंगलवार को तारीखों का ऐलान भी हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग की घोषणा के बाद देहरादून मीडिया सेंटर में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होने बताया कि नवंबर को केदारनाथ में मतदान होगा जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी। मतदान के लिए कुल 173 पोलिंग स्टेशन बनाए गये हैं। वहीं उन्होने बताया कि केदारनाथ विधानसभा में कुल 90 हजार 540 मतदाता है जिसमें 44 हजार 765 पुरूष जबकि 45 हजार 775 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें की भारतीय चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आगामी उपचुनावों की तिथियों की घोषणा करते हुए खाली चल रही केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख के बारे में भी जानकारी दी….मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने केदारनाथ सीट पर 20 नवबंर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना का एलान किया है…..बता दे कि केदारनाथ विधानसभा में दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद उप चुनाव कराया जा रहा है…..जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने पूरा जोर लगाया हुआ है।
Next Post
Cm Dhami Offer Job Letter:सीएम धामी ने विभिन्न विभागों के अभ्यर्थियों को दिए जॉब लेटर, सभी का बढ़ाया हौसला
Tue Oct 15 , 2024