केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए शासन प्रशासन लगातार मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। रेस्क्यू कार्यों में तेजी लाने के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं पिछले 72 घंटों से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीईओ बीकेटीसी योगेंद्र सिंह ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन केदारनाथ धाम में फंसे हुए यात्रियों 373 यात्रियों, स्थानीय लोगों एवं मजदूरों को एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं अन्य सुरक्षा बलों की मदद से लिनचोली तक पहुंचाने के लिए रवाना कर दिया गया है। केदारनाथ में सभी लोगों के लिए जिला प्रशासन, बीकेटीसी और तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा फूड पैकेट्स, पानी की बोतलें, फल उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उधर रामबाड़ा चौमासी ट्रैक से एनडीआरएफ एव एसडीआरएफ द्वारा 110 यात्रियों को रेस्क्यू कर चौमासी पहुंचा दिया गया है। ट्रैक पर सुरक्षा बलों द्वारा यात्रियों को लगातार फूड पैकेट्स, पानी सहित चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाया गया। अब तक इस मार्ग से 534 से अधिक यात्रियों एव स्थानीय लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।साथ ही सेना ने दो स्निफर डॉग यात्रा मार्ग के लिए रवाना कर दिए हैं। डॉग यूनिट मौके पर पहुंच गई है। हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन्हें लिनचोली उतारा जा चुका है। जहां से पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया जाएगा। बता दें कि कई लोग बारिश के डर से अपनी जान बचाने के लिए जंगलों की तरफ बढ़े हैं। वहीं कई लोगों के रास्ता भटकने की संभावना भी जताई जा रही है, उन्हें भी सर्च किया जाएगा।
Next Post
Congress Pc On Kedarnath Yatra कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने केदारनाथ बचाओ यात्रा पर सरकार को घेरा, लगाया बड़ा आरोप
Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने केदार प्रतिष्ठा यात्रा पर भाजपा की ओर से लगाए जा रहे तमाम आरोपों का जवाब दिया है।माहरा ने कहा की अगर यात्रा में 400 लोग चलते है तो उनके नहाने […]
