खबर देहरादून से है जहां मलिन बस्तियों के मुद्दे पर उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद की बैठक सुभाष रोड स्थित गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट में हुई। परिषद के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मलिन बस्तियों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि आगामी 22 मई को कांग्रेस मुख्यालय से नगर निगम कूच किया जाएगा। इसके बाद मलिन बस्तियों के खिलाफ कार्रवाई होने पर उग्र आंदोलन भी किया जाएगा। वहीं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों के उत्पीड़न को रोकने और बस्तियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया को लेकर रणनीति तैयार की गई है। उन्होने कहा कि भाजपा मलिन बस्ती वालों को मालिकाना हक देने की बात हर चुनावों में करती है लेकिन मलिन बस्तियों को उजाड़ने की साजिश भाजपा बनाती हैं तो बस्तियों के हक के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष किया जाएगा।