Municipal Body Elections Postponed:राज्य में बढ़ा प्रशासकों का कार्यकाल, कांग्रेस ने किया सरकार पर वार

राज्य सरकार की और से एक बार फिर प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाये जाने पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि हाईकोर्ट में जल्द निकाय चुनाव कराने का आश्वासन देने के बाद भी राज्य सरकार ने एक बार फिर तीन महीने के लिए नगर निकायों के प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले से साफ है कि वह निकाय चुनाव नहीं कराना चाहती क्योंकि सरकार ने पिछले सात वर्षों में विकास के कोई कार्य नहीं किये हैं। बता दें कि प्रदेश के सौ नगर निकायों का पांच वर्ष का कार्यकाल पिछले साल दो दिसंबर 2023 को खत्म होने के बाद इन्हें प्रशासकों के हवाले कर दिया गया था। इसके बाद धामी सरकार ने जून 2024 में तीन माह के लिए प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया था। प्रशासकों का यह कार्यकाल सितंबर माह में पूरा हो रहा था. इसको देखते हुए सरकार ने अगस्त माह में एक बार फिर तीन माह के लिए प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ा दिया है।

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Harak Rawat Reached Ed Office:ईडी ऑफिस पहुंचे कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत, पाखरो रेंज घोटाले में चल रही पूछताछ

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it            उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहां पाखरो रेंज घोटाले में सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत पर शिकंजा कसा है। पूर्व मंत्री […]

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में