प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, दीपम सेठ, ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की सुरक्षा तैयारियों के सिलसिले में गढ़वाल व कुमाऊं रेंज के सभी ज़िला पुलिस प्रमुखों और रिज़र्व फोर्स के कमांडेंट्स के साथ बैठक की। इसमें सुरक्षा व्यवस्था, फ़ोर्स की तैनाती, ट्रैफ़िक प्लान, पार्किंग आदि तमाम विषयों की समीक्षा की गई। राष्ट्रीय खेल 28 जनवरी से नौ ज़िलों में 19 स्थानों पर आयोजित होंगे। इनमें 44 स्पर्धाओं में लगभग 10 हज़ार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। डीजीपी ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए उनके साथ हर समय पुलिस साए की तरह रहे। उनके प्रवास स्थलों, वहाँ से आयोजन स्थल तक जाने वाले मार्गों, अभ्यास सत्र, और प्रतिस्पर्धी ईवेन्ट में प्रभावी ऐक्सेस कन्ट्रोल सुनिश्चित करने, और महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के डीजीपी ने निर्देश दिए। 10 हज़ार पुलिसकर्मी राष्ट्रीय खेलों के दौरान ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। उन्होंने सभी आयोजन स्थलों पर सीसीटीवी समेत आवश्यक उपकरण स्थापित कराने को कहा। सभी एजेसियों व अधिकारियों के बीच प्रभावी और रियल-टाइम कम्यूनिकेशन पर भी उन्होंने ज़ोर दिया। खिलाड़ियों के प्रवास-स्थलों में कार्यरत कर्मियों का समय से वेरिफ़िकेशन सुनिश्चित करने के भी डीजीपी ने निर्देश दिए।