Oath Ceremony In Sachivalaya : राजधानी देहरादून के सचिवालय में नवनिर्वाचित उत्तराखंड सचिवालय संघ के निर्वाचित पदाधिकारी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई ।इस अवसर पर कर्मचारियों ने कहा कि उत्तराखंड के विकास में वह मुख्यमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी जो भी समस्याएं हैं उसको वह दूर करेंगे।
राज्य के विकास में योगदान
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सचिवालय से ही राज्य के निर्माण की दशा और दिशा तय होती है और उन्हें पूरा भरोसा है की नई कार्यकारिणी अपनी जिम्मेदारी के साथ राज्य के विकास में अपना पूरा योगदान देगी। वही सचिवालय संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि पूरे मनोयोग के साथ अपने कार्य का निर्वहन करेंगे और राज्य के विकास में अपना योगदान देंगे ।
ये भी पढ़ें : महिला आरक्षण बिल पास होने पर सीएम ने दी पीएम को बधाई, मिल का पत्थर साबित होगा बिल