Pakistan Delegates in Haridwar : रुड़की रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी जायरीनों का पहुंचा जत्था, साबिर पाक दरगाह जाएंगे जायरीन

Pakistan Delegates in Haridwar : रूड़की के पिरान कलियर में चल रहे 755वें सालाना उर्स में शामिल होने आज 107 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था पाकिस्तान से लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की रेलवे स्टेशन पहुँचा जहां कड़ी सुरक्षा के बीच जायरीनों को रोडवेज की बसों से पिरान कलियर पहुचाया गया। पाकिस्तानी जायरिनो की रहने खाने की व्यवस्था साबरी गेस्ट हाउस में की गई है वही 5 दिनों तक पाकिस्तानी जायरीन पिरान कलियर में रहेंगे और उसके बाद साबिर पाक दरगाह में चादरपोशी भी करेंगे। वही सुरक्षा के लिहाज से खुफिया विभाग और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर रहे।

pakistan delegates in haridwar

755वें उर्स में होंगे शामिल

कलियर स्थित साबिर पाक के 755वें उर्स में शामिल होने के लिए पाकिस्तान से 107 जायरीनों का जत्था रुड़की पहुंच गया। रुड़की से कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें कलियर रवाना किया गया। इस्लामाबाद भारतीय दूतावास में 161 पाकिस्तानी लोगों ने वीज़ा के लिए आवेदन किया था जिनमें दूतावास ने 110 यात्रियों को पिरान कलियर उर्स का वीजा दिया है जिनमे 105 जायरीन और 2 दूतावास के अधिकारी शामिल हैं। पाकिस्तानी यात्री आज सुबह लाहौरी एक्सप्रेस से रुड़की पहुंचे। पाक जायरीनों को पुलिस और खुफिया विभाग द्वारा कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की से कलियर ले जाया जायेगा। यह जायरीन उर्स में होने वाली प्रमुख रस्मों में शामिल होंगे और चादरपोशी करेंगे। इसके बाद दो अक्टूबर को पाकिस्तानी जायरीनों की वापसी होगी। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिसबल मौजूद रहा और कड़ी सुरक्षा के बीच पाकिस्तानी जायरीनों को पिरान कलियर के लिए रवाना किया गया।

pakistan delegates in haridwar

 

ये भी पढ़ेंसांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने गांधी परिवार को हरिद्वार से चुनाव लड़ने की दी चुनौती, कोई भी सदस्य लड़ सकता है चुनाव

Editor1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Mou Sign In London : फ्रांसीसी कंपनी के साथ 2000 करोड़ के MoU हुआ साइन,सीएम धामी की मौजूदगी में लंदन में साइन हुआ MoU

Wed Sep 27 , 2023
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Mou Sign In London : रोपवे के क्षेत्र में अग्रणी पोमा ग्रुप उत्तराखंड में दो हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की मौजूदगी में लंदन में पोमा ग्रुप ने यह करार किया है […]
Mou Sign In London

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में