उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर सस्पेंस बरकरार है इस बीच विधानसभा में निकायों से संबंधित विधेयक पारित होने के बजाए प्रवर समिति को चला गया है। प्रवर समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही अब चुनाव की यह गाड़ी आगे बढ़ पाएगी। ऐसे में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महारा का कहना है परिसीमन को लेकर कई जगहों से आबजेक्शन है और उसका निस्तारण करना जरूरी है यदी खामिया पाई जाती है तो उसपर जांच होनी चाहिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि हम पूरी तरीके से तैयार है और चुनाव के लिए हम जल्द ही पर्यवेक्षक की घोषणा करने वाले हैं नगर निकाय के लिए दो दो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है नगर पालिका के जिला केंद्र के आधार पर तीन-तीन कार्यकर्ता भेजे जाएंगे जो प्रत्याशियों को लेकर अपना सर्वे करेंगे।