केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा पूर जोर तरीके से तैयारियों में लगी हुई है और दोनों ने 40 स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में प्रचार के लिए उतारा है। कांग्रेस के चकराता विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि सभी राजनीतिक दल केदारनाथ उपचुनाव को जीतना चाहते है और कांग्रेस ने भी अपने स्टार प्रचारकों को प्रचार के लिए उतारा है निश्चित ही कांग्रेस केदारनाथ उपचुनाव को जीतने का काम करेगी।
Next Post
Bjp On Koda:विलुप्त की कगार पर कोदा झंगोरा, बीजेपी विधायक ने योजना बनाने की कही बात
Sun Nov 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it उत्तराखंड में एक दौर था जब कोदा झंगोरा खाएंगे उत्तराखंड बनाएंगे के नारे लगे थे लेकिन अब कोदा झंगोरा विलुप्ती की कगार पर है। भाजपा विधायक विनोद चमोली का कहना है कि कोदा झंगोरा पहाड की […]
