प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संबंध में देहरादून विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। खेल मंत्री ने अक्तूबर-नवंबर के बीच प्रस्तावित खेलों के लिए समयबद्ध तैयारी करने के निर्देश दिए। खेल मंत्री ने गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज, लोहाघाट की तैयारियों और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट बनाने के संदर्भ में भी निर्देश दिए।
खेल मंत्री ने कहा कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट का प्रारूप आगामी कैबिनेट बैठक में पारित करने के साथ ही इसे गैरसैंण विधानसभा सत्र में सदन के पटल पर रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट पारित होने के बाद प्रदेश में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने में काफी आसानी होगी। राष्ट्रीय खेलों के के दौरान ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कराने की योजना है।