ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश बेस स्टेशन और बहुमंजिला कार पार्किंग का शिलान्यास किया गया है। यह परियोजना न केवल क्षेत्र की आधारभूत संरचना को मजबूत करेगी बल्कि तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। आधुनिकता और आस्था के संगम से जुड़ती यह पहल एक विकसित उत्तराखंड की ओर ठोस प्रगति का प्रतीक है।