चमोली जिले के कमेड़ा में पिछले दो दिनों से बाधित बदरीनाथ राजमार्ग अब सुचारू हो गया है। लोक निर्माण विभाग की टीम ने यहां भूस्खलन के कारण आया मलबा पूरी तरह से हटा दिया है। कल रात से हो रही बारिश के कारण यह राजमार्ग आज सुबह एक बार फिर बाधित हो गया था। इस कारण नेशनल हाईवे तीन घंटे तक बाधित रहा। गौरतलब है कि चमोली जिले में मानसून लगातार सक्रिय है। इस कारण जगह-जगह भूस्खलन हो जाता है।