Ruins On Government Schemes : काशीपुर में सरकारी योजनाओं पर लगता पलीता, अवैध अतिक्रमण के चलते नहीं मिल पा रहा योजना का लाभ

Ruins On Government Schemes

Ruins On Government Schemes : प्रधानमंत्री की बहुआयामी योजनाओं को धरातल पर कैसे पलिता लग रहा है, और कैसे सरकार के करोड़ों रुपये खर्च कर पानी में बहाये जा रहे हैं, ये देखने को मिला जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में, जहां नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत करोड़ों खर्च कर टाईल्स रोड तो बनायी जा रही है, लेकिन इस पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण के चलते इस योजना का लाभ जनता को नहीं मिल रहा है, यही नहीं जिस मंशा से योजना चलायी जा रही है, उस मंशा पर भी अधिकारी और नगर निगम पलिता लगा रहे हैं

Ruins On Government Schemes : सड़कों पर वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ने से वायु प्रदूषण बहुत बढ़ रहा

Ruins On Government Schemes

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत अभियान और नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत प्रदूषण एवं पर्यावरण नियंत्रण बोर्ड को केन्द्र सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि शहर की सड़कों के किनारे से उड़ने वाली धूल को खत्म करने के लिए सड़कों के किनारे टाईल्स रोड बनाकर धूल को कम किया जाए,

जिससे वायु प्रदूषण में कमी हो, इसके लिए केन्द्र सरकार ने सबसे दूषित शहरों में काशीपुर को भी चयन किया है, जिसके लिए लगभग तीन करोड़ की धनराशि नगर निगम को आवंटित की गयी, जिसके चलते नगर निगम ने रोड पेचिंग का कार्य भी शुरू कर दिया है, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो सड़कों पर वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ने से वायु प्रदूषण बहुत बढ़ रहा है, जिसको कम करने के लिए सड़कों के किनारे टाईल्स रोड बनाकर धूम में कमी भी आयेगी और सफाई करने में भी आसान होगा, वहीं विभाग का कहना है कि इसके लिए निगम को जिम्मेदारी दी गयी है, कि वो शहर की सडकों को स्वच्छ रखें।

शहर को अतिक्रमण का दाग लगा रहा

Ruins On Government Schemes

Ruins On Government Schemes : लेकिन दुर्भाग्य तो ये हैं कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण के चलते इस योजना को पुरी तरह से पलिता लग रहा है, निगम जहां अतिक्रमण हटाने के बजाय शहर को अतिक्रमण का दाग लगा रहा है, वहीं लोक निर्माण विभाग का कहना है कि अतिक्रमण को लेकर जल्द ही सम्बन्धित विभागों के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

योजनाएं तो जनता के हितों को ध्यान में रख कर बनायी गयी, लेकिन इन योजनाओं के पीछे करोडों रुपये खर्च करने के बाद भी योजनाओं का लाभ आम जनता को नहीं मिल रहा है, नगर निगम भले ही अतिक्रमण कारियों से मोटी रकम वसूल कर अपने राजस्व को बढा रहा हो लेकिन जो जिम्मेदारी निगम की शहर को स्वच्छ रखने की है उसकी तरफ निगम के अधिकारी देखने की जहमत तक नहीं कर रहे हैं, वहीं प्रधानमंत्री की बहुआयामी योजना को भी निगम के अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें –धामी के सर पर सजा सत्ता का ताज, लेने आए मां गंगा का आशीर्वाद

Editor2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Big Breaking : मंत्रिमंडल में 8 नए मंत्री शामिल होने के बाद भाजपा के भीतर उठने लगी बगावत की रार,

Thu Mar 24 , 2022
Share on Facebook Tweet it Pin it Share on Facebook Tweet it Pin it Big Breaking  : देहरादून मंत्रिमंडल में 8 नए मंत्री शामिल होने के बाद भाजपा के भीतर उठने लगी बगावत की रार डीडीहाट वरिष्ठ विधायक बिशन सिंह चुफाल भी नाराज छठवीं बार विधायक बने हैं बिशन सिंह […]
Big Breaking

You May Like

Breaking News

पढ़ें अब विभिन्न भाषाओं में