केदारनाथ में एसडीआरएफ रेस्क्यू अभियान चला रही है। सोनप्रयाग गौरीकुंड पहाड़ी मार्ग में मलबा और बोल्डर गिरने से आवाजाही प्रभावित है। रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है। एसडीआरएफ कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने ड्रोन के माध्यम से आगे की कार्य योजना तैयार की है। ताकि रेस्क्यू अभियान को और अधिक प्रभावी तरीके से चलाया जा सके। एसडीआरएफ कमांडेंट ने बताया कि अगस्त्यमुनि और रतूड़ा क्षेत्र से मौके पर पहुंची 2 बैकअप टीमों को सर्च और रेस्क्यू अभियान तेज करने के आदेश दिए गए हैं। लिंचोली और केदारनाथ हेलीपैड पर तैनात 4 एसडीआरएफ टीमों को यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वायुसेना का एमआई-17 और चिनूक विमान गौचर हेलीपैड पर हैं, लेकिन सूचना मिलने तक खराब मौसम के चलते उड़ान नहीं भर पा रहे थे।