उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी दुकानदारों और ठेली पटरी वालों के लिए नेम प्लेट लगाना जरूरी हो गया है। खासकर कावड़ यात्रा मार्ग पर नियम का सख्तायी से पालन करने के लिए निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए हैं जिसके बाद सभी को अपनी दुकान का नाम मोबाइल नंबर लिखकर लगाएंगे और ऐसा न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं धामी सरकार के फरमान के बाद मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है बीजेपी शासित राज्य के नेता जहां इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं तो वही विपक्ष सरकार पर हमला बोल रहा है इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फैसले को लेकर प्रतिक्रिया दी है।
सीएम धामी ने कहा कि हमने बैठक में ही फैसला लिया था कि लोग अपनी पहचान बताकर काम करें। इसमें कोई बुराई नहीं है। हमारा राज्य भाईचारे वाला राज्य है। मिल जुलकर रहते हैं। इसलिए कावंड़ मार्ग पर पहचान के साथ नाम लिखने को कोई आपत्ति की बात नहीं है।